सीकर में विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। एजेंट ने पैसे लेकर विदेश नहीं भेजा। न ही युवक को पैसे वापस लौटाए। युवक को जान से मारने की धमकी भी दी गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीकर के उद्योग नगर थाने में विजय कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया- वह पिछले 10 साल से सीकर में रहता है। उनकी पहचान मोहम्मद रफीक निवासी सुल्ताना से सीकर में हुई। मोहम्मद रफीक ने कहा था कि वह लोगों को यूरोपीय देश में भेजने का काम करता है। पिछले 5 साल से यही काम करता है।
जर्मनी भेजने का झांसा दिया
मोहम्मद रफीक ने विजय कुमार को कहा कि वह उसे जर्मनी भेज देगा। जर्मनी जाने के लिए 18 लाख रुपए लगेंगे। वीजा लगने में 6 महीने का समय लगेगा। लेकिन तब तक मैं तुम्हें नौकरी पर रख लूंगा और तुम्हें मेरा काम देखना होगा। 20 हजार रुपए हर महीने सैलरी दूंगा। मोहम्मद रफीक की यह बातें सुनकर विजय कुमार ने विश्वास कर लिया। विजय कुमार ने अपने पासपोर्ट और अन्य डॉक्यूमेंट मोहम्मद रफीक को दे दिए। इसके बाद विजय कुमार ने 16.13 लाख रुपए मोहम्मद रकीफ को दे दिए। मोहम्मद रफीक ने विजय कुमार को कहा कि वह उसे जर्मनी भेज देगा। जर्मनी में हर महीने ढाई लाख रुपए सैलरी होगी।
जान से मारने की धमकी दी
मोहम्मद रफीक ने विजय कुमार को विदेश नहीं भेजा और उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। पैसे भी वापस नहीं लौटाए और जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर RPS अजीतपाल हैं।






