कोटखावदा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवराज राजवंश और सुजल पाटीदार को भगवतसर काकरिया गांव के पास से पकड़ा। उनके कब्जे से दो अवैध टोपीदार बंदूकें बरामद की गईं।
थानाधिकारी भरतलाल महर ने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने जंगली जानवरों के शिकार के अपने शौक के लिए ये बंदूकें खरीदी थीं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब इन अवैध बंदूकों को बेचने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर सुवालाल, कांस्टेबल मुरारीलाल, सीताराम और मुकेश मीणा शामिल थे।






