Traffic Tail

उदयपुर में कार पर गिरा बिजली का तार, जलकर राख:ऊपर से जा रही बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट, रात में मची अफरा-तफरी

उदयपुर में रविवार रात शॉर्ट सर्किट के चलते बड़ा हादसा हो गया। जहां खड़ी कार पर बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा। इससे कार में आग लग गई। थोड़ी ही देर में कार जलकर राख हो गई।

शॉर्ट सर्किट से तार टूटकर कार पर गिरा

घटना उदयपुर शहर के भूपालपुरा स्थित पुलिस चौकी के पास की है। आयड़ नदी से सटे इस इलाके में घर के बाहर ही कार खड़ी कर रखी थी , तभी कार के ऊपर से जा रही लाइन का तार टूटकर कार पर गिर गया। जहां घटना हुई वहां आगे एक मेन रोड भी है वहां से लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है। आग की लपटे उठते देख आसपास रहने वाले लोग भी जग गए और बाहर आ गए।

सूचना पर दमकल टीम पहुंची

घटना के बाद क्षेत्र में रात को अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

उदयपुर शहर के भूपालपुरा में कार जलकर राख हो गई।
उदयपुर शहर के भूपालपुरा में कार जलकर राख हो गई।

फायर स्टेशन की रिपोर्ट में पता चला कि जहां कार खड़ी थी उसके ऊपर से गुजर रही लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ और नीचे एक तार गिरा जिससे कार ने आग पकड़ ली और पूरी कार जल गई। कार भूपालपुरा निवासी कमल साहित्य की थी।

उदयपुर शहर में कार धूं-धूं कर जल गई।
उदयपुर शहर में कार धूं-धूं कर जल गई।

उदयपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर रात करीब 1 बजे एक दमकल मौके पर भेजी और आग पर नियंत्रण करने के बाद रात करीब 2 बजे गाड़ी वापस फायर स्टेशन आई। फायर की टीम में फायरमैन कैलाश यादव, सुरेश मीणा, कैलाश मेघवाल और वाहन चालक यूसुफ मोहम्मद शामिल थे।

Hind Raftar
Author: Hind Raftar

हिंद रफ्तार न्यूज को अब आप youtube,Facebook,instagram,Public Tv,Shuru App,twiter,linkdin,Explaurger पर देख सकते है साथ ही हिंद रफ्तार को आप hindraftar.com वेबसाइट पर भी देख सकते है हिंद रफ्तार न्यूज को जल्द ही आप jio tv, Tata play पर भी देख सकेंगे राजस्थान के सभी जिलों,विधानसभा और तहसीलों से रिपोर्टर बनने के लिए सम्पर्क करें 8955262351,8502859179

Read More